चतरा, मई 5 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया पुलिस ने रविवार को डाड़ी गांव से सात टायर-रिम के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में डाड़ी गांव निवासी संतोष प्रसाद और मो0 बेलाल शामिल है। पुलिस ने चोरों के पास एक हाइवा (जेएच 02 बीजी 8230) और एक टूल्स किट भी बरामद किया है। इस संबंध में सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने बताया कि सिमरिया बस्ती निवासी राजू सिंह के द्वारा तीन मई को सिमरिया थाना में लिखित आवेदन दिया था। आवदेन में हाइवा संख्या (जे एच 02 बीटी 2310) में लगे टायर रिम को डाड़ी गांव के रहने वाले संतोष प्रसाद पर चोरी का आरोप लगाया गया था। आवदेन के आधार पर थाना कांड संख्या 70/ 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी दल का गठन किया गया। इस दौरान दल को सूचना मिली की अभियुक्त चतरा जिला से क...