चतरा, अक्टूबर 9 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया पुलिस ने तीन मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सिमरिया चौक के एक मोबाइल दुकान एवं एक कपड़ा दुकान से इन सभी युवकों ने दो मोबाइल चुराए थे। जिस पर मोबाइल चोरी को लेकर मोबाइल मालिकों ने सिमरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों मोबाइल को बरामद कर लिया गया। इसमे शामिल तीन चोरों को पुलिस ने धर दबोचने में सफलता हासिल की। इस निमित्त सिमरिया थाना कांड संख्या 169/25 दर्ज करते हुए धारा 303(2) बीएनएस के आरोपी अभिषेक कुमार साव पिता चिंतामण साव, सुबोध कुमार पिता गणेश साव दोनों ग्राम पुण्डरा, दुर्गेश कुमार पिता हेमराज साव ग्राम हदहदवा सभी थाना सिमरिया जिला चतरा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में च...