कोडरमा, सितम्बर 8 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सिमरिया पंचायत की मुखिया सुनीता देवी ने शनिवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र और उप डाकघर सेवा बहाल करने की मांग की है। ज्ञापन में मुखिया ने बताया कि सिमरिया पंचायत की आबादी आठ हजार से भी अधिक है, बावजूद इसके पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था नहीं है। इस कारण ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर प्रसव कराने के लिए गर्भवती महिलाओं को सात से आठ किलोमीटर दूर मरकच्चो स्थित स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है। वहीं, बच्चों और बुजुर्गों को भी सामान्य प्राथमिक उपचार के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। मुखिया सुनीता देवी ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि पंचायत में उपडाकघर सेवा बंद होने से ग्रामीणों को डाक संबंधी कार्यों में दिक्कतें हो...