चतरा, मई 23 -- चतरा. प्रतिनिधि। चतरा के बाबाघाट में आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार की रात रोमांचक मुकाबले में नागवा जांयटस को हराकर सिमरिया की टीम ने शानदार जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच हुए इस फाइनल मुकाबले में शुरुआत से ही कड़ा संघर्ष देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमरिया क्रिकेट टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 122 रन बनाया। वहीं नगवा जाईंटस की टीम 112 रन पर ही धाराशायी हो गये। इस तरह से सिमरिया की टीम ने 10 नर से इस टुर्नामेंट का फाईन मैच जीत लिया। जीत के बाद सिमरिया के कप्तान राहुल ने कहा कि यहां आकर मैच जीतना बहुत ही मुश्किल था। हम लोगों ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान कड़ी मेहनत की और आखिरकार उसका फल मिला। मैं अपनी टीम के हर खिलाड़ियों को इस जीत का श्रेय देना चाहूंगा।

हिंदी हिन्दुस्ता...