बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। आदि कुंभस्थली सिमरिया गंगानदी तट पर आज सात अक्टूबर से शुरू होकर 17 नवम्बर तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला का ध्वजारोहण आज मंगलवार को साधु-संतों व श्रद्धालुओं के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा। मिथिला, मगध व अंग क्षेत्र के मिलन स्थल सिमरिया गंगानदी तट पर 41 दिनों तक चलने वाली कल्पवास मेला में साधु-संतों व श्रद्धालुओं के द्वारा पर्ण-कुटीर बनाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। सिमरिया गंगा तट पर कल्पवास के लिए दो तरह के श्रद्धालु आते हैं जिनमें कुछ पूर्णिमा से पूर्णिमा तक तिथि को मान कल्पवास करते हैं जबकि दूसरे समूह के श्रद्धालु संक्रांति से संक्रांति तक कल्पवास करते हैं। पूर्णिमा से पूर्णिमा तक कल्पवास करने वाले साधु-संत व श्रद्धालु अपने-अपने खालसा शिविर में सात अक्टूबर को ध्व...