बेगुसराय, मई 7 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के दौरान बुधवार को बरौनी आद्यौगिक नगरी में ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान एनटीपीसी बरौनी, बरौनी हर्ल समेत चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया धाम, मल्हीपुर चौक, मल्हीपुर मस्जिद, चकिया, कसहा, बरियाही, सिमरिया, रुपनगर, अमरपुर आदि जगहों पर चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने 10 मिनट के लिए वाहनों को रोक लाइट बंद करवायी। इस दौरान बरौनी एनटीपीसी के दमकल व चकिया थाना पुलिस वाहन से सायरन बजाया गया। वहीं शाम सात बजते ही चकिया फीडर, सिमरिया फीडर की बिजली 10 मिनट के लिए काट दी गई, जिससे पूरा अंधेरा छा गया। इस दौरान मल्हीपुर चौक एनएच 31सड़क पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चकिया थाना की पुलिस ने मल्हीपुर चौक स्थित एनएच 31 पर वाहनों को 10 मिनट के लिए रोक लाइट बंद कर रखा गया। एनएच 31 सड़क...