बेगुसराय, अप्रैल 26 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। शुक्रवार को सिमरिया धाम में गंगा स्नान के दौरान डूबे एक युवक का शव मिलने के बाद दूसरे युवक की अभी तलाश चल ही रही है और इसी बीच शनिवार को फिर एक युवक गंगा स्नान के दौरान डूब गया। गंगा स्नान के दौरान डूबे युवक की पहचान जमुई जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के कुंधुर गांव निवासी भरत तांती के 19 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है। सिमरिया धाम में गंगा स्नान के दौरान लगातार हो रही डूबने की घटनाओं के बावजूद श्रद्धालुओं की सुरक्षा की कारगर व्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन के संवेदनहीन बने रहने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि सिमरिया धाम से करोड़ों का राजस्व सरकार को मिलता है। इसके बावजूद यहां आनेवाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मामले में जिला प्रशासन के स्तर से...