बेगुसराय, मई 4 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया धाम में गंगा स्नान के दौरान रविवार को फिर डूबने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक को स्थानीय लोगों की तत्परता से डूबने से बचा लिया गया। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक रिफाइनरी थाना क्षेत्र के जैमरा गांव निवासी राम पदार्थ पासवान का 25 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार है जबकि गंगा स्नान के दौरान डूबने से बचे जैमरा गांव के ही शंकर साह का पुत्र छोटू कुमार है। घटना के करीब चार घंटे बाद एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोर टीम के सदस्यों ने रबर बोट की सहायता से शव को पानी से बाहर निकाला। चकिया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। घटना के संबंध में बताया गया है कि दोनों युवक साथ ही गंगा स्नान के लिए सिमरिया धाम आए थे। गंगा स्नान के दौरान दोनों तैर रहे थे। स्थानीय लोगों ने उन्...