बेगुसराय, सितम्बर 29 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सात अक्टूबर से सिमरिया धाम में गंगा तट पर शुरू होने वाले एशिया प्रसिद्ध राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी शुरू कर दी गई है। बरौनी सीओ सुरजकांत के निर्देश पर विभिन्न खालसा के साधु-संतों के लिए जमीन का सेक्टर बनाने का कार्य अंचल अमीन के द्वारा किया जा रहा है जो अब अंतिम चरण में है। बताया गया है कि 22 एकड़ में फैले राजकीय कल्पवास क्षेत्र को कुल आठ सेक्टर तथा 100 ब्लॉक में बांटा गया है। कल्पवास क्षेत्र में सेक्टर बनाने के कार्य की देखरेख खालसा जनसेवा समिति के अध्यक्ष तन तुलसी विष्णुदेवाचार्य कर रहे हैं। बताया गया है कि लगभग 100 खालसा के साधु-संतों के लिए 90/90 फीट जमीन का आवंटन जिला प्रशासन के द्वारा किया जाना है। दो दिनों के भीतर जमीन को सेक्टर में विभक्त करने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इधर, कल...