बेगुसराय, जुलाई 26 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगानदी तट पर श्रावणी मेला के दौरान भी आधी-अधूरी सुविधाओं के बीच कांवरिया जल भरने को विवश हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सिमरिया गंगानदी तट पर श्रावणी मेला के नाम पर बिहार सरकार के द्वारा लाखों रुपए कांवरियों की सुविधा देने के नाम पर खर्च किया जा रहा है। बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा इसका बेहतर ढंग से निगरानी नहीं कर पाने की वजह से कांवरियों को असुविधाओं से गुजरना पड़ता है। कांवरियों को स्वच्छ पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था, शौचालय, अवागमन हेतु बेहतर मार्ग, अतिक्रमण समेत अन्य समस्याओं से प्रताड़ित होना पड़ रहा है। शनिवार को गंगा स्नान के लिए आए एक बुजुर्ग ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि अभी सावन माह चल रहा है। इसलिए जिला प्रशासन का सारा ध्यान केवल गढ़पुरा में है...