बेगुसराय, सितम्बर 6 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। आज अनंत चतुर्दशी का बहुत ही पवित्र दिन है। हम लोग अनंत चतुर्दशी पर अनंत भगवान को सर पर लगाते हैं तथा अपने साथ उनको रखते हैं। उक्त बातें शनिवार को उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कही। सिमरिया गंगानदी तट पर गंगा स्नान के लिए शुक्रवार की देर शाम सपरिवार पहुंचे श्री सिन्हा ने रात्रि विश्राम एनटीपीसी बरौनी के गंगा भवन में किया। उपमुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने गंगा स्नान के बाद अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम में पहुंच चौसठ योगिनी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद कहा कि आज ही के दिन समुद्र मंथन हुआ था, अमृत के साथ लक्ष्मी का प्रकटीकरण हुआ था। सिमरिया के इस पावन धरा पर हजारों वर्ष से कल्पवास होता है। महाकुंभ इस धरती पर पहले से हो रहा था। विगत कालखंड में गुलामी के आक्रमणकारियों के द्वारा कहीं न कहीं सनातन ...