बेगुसराय, फरवरी 17 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया धाम में गंगा तट पर सोमवार को मुंडन संस्कार के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान दिन भर पूरे सिमरिया गंगा तट के अलावा एनएच-31 भी अस्त-व्यस्त रहा। मुंडन संस्कार के मौके पर उमड़ने वाली भीड़ के दौरान विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कई तरह की कठिनाइयों से जूझना पड़ता है। गढ़हरा के कांग्रेस नेता राम अनुग्रह शर्मा, सूजा के बिपिन कुमार व भगवानपुर के रूपेश कुमार ने बताया कि एक तरफ बिहार सरकार के द्वारा सिमरिया गंगा तट का उत्थान के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा मामले की घोर अनदेखी की जा रही है। यहां तक कि गंगा तट पर स्वछ पेयजल की ...