बेगुसराय, मार्च 3 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र स्थित सिमरिया धाम में बदमाशों का उत्पात दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। गंगा स्नान समेत विभिन्न धार्मिक कार्यों व अनुष्ठान के लिए सिमरिया धाम आने वाले श्रद्धालुओं के साथ बदमाशों के द्वारा खुलेआम लूटपाट, हत्या व छिनतई जैसी आपराधिक घटनाओं के बावजूद शासन-प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इसी कड़ी में दरभंगा जिले के अहिलवारा से रविवार की रात श्राद्धकर्म के लिए सिमरिया गंगा तट पर पहुंचे लोगों के साथ बदमाशों ने लूटपाट की नीयत से फायरिंग की तो पीड़ित लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे तो बदमाशों ने उनपर भी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में जब होमगार्ड जवानों की ओर से भी गोली चलाई गई तो सभी बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए भाग...