लखीसराय, जनवरी 28 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। कबैया थानाक्षेत्र स्थित बायपास जेल मोड़ के पास सोमवार की देर रात सवारियों से भरी एक बस को पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस पर सवार 20 से 25 लोग घायल हो गए। घायलों में सभी जमुई जिला के रहने वाले थे। बताया जाता है कि चंद्रदीप थानाक्षेत्र अंतर्गत हिलसा गांव से एक वृद्ध के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे लोगों से भरी बस सोमवार की देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसा सोमवार की रात करीब 11 बजे के आसपास हुआ, जब बस को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बस पर सवार लगभग 20 से 25 लोग घायल हो गए, जिनमें चार से पांच लोगों को गंभीर चोटें आईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिलसा गांव निवासी वृद्ध सुखदेव यादव के निधन के बा...