बेगुसराय, फरवरी 13 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट में बुधवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मार घायल कर दिया। घायल युवक सिमरिया घाट के प्रमोद तिवारी के पुत्र शुभम कुमार है। गोली शुभम के बाएं हाथ के उंगली में लगी है। बेगूसराय के सदर अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है। चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी ने घटना का कारण भूमि विवाद बताया है। उन्होंने घटना को लेकर पीड़ित परिवार के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं देने की बातें कहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...