गोड्डा, अप्रैल 10 -- गोड्डा। कृषि विज्ञान केन्द्र, गोड्डा के सौजन्य से पथरगामा प्रखंड के सिमरिया ग्राम में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया| कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ. रितेश दुबे ने कहा कि पोषण पखवाड़ा 22 अप्रैल तक विभिन्न स्थलों ग्राम, आंगनबाड़ी एवं कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किया जायेगा| इस कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं एवं किसानों को संतुलित आहार लेने की विस्तृत जानकारी एवं पोषण जागरूकता रैली निकाली जायेगी| गृह वैज्ञानिक डॉ. प्रगतिका मिश्रा ने महिला किसानों को बताया कि पोषण कई कारणों से स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने और बीमारियों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पोषण वाटिकाओं के माध्यम से, महिलाओं और बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र पर या उसके आस-पास पोषक-उद्यान से सीधे स्थानीय रूप से उत्पादित फलों, सब्जियों और औषधीय पौधों की ...