बदायूं, अगस्त 14 -- दातागंज, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव सिमरिया में बीते कई दिनों से रामगंगा का जलस्तर बढ़ रहा है। जिससे रामगंगा कटान कर रही हैं। रामगंगा के कटान करने से मिट्टी धंसती जा रही है। जिससे कई मकान बाढ़ के पानी में समा गए हैं। साथ ही ग्रामीणों की सैंकड़ों हेक्टेयर जमीन रामगंगा में आई बाढ़ की भेंट चढ़ गई। जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। बाढ़ का पानी बढ़ने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह रामगंगा में पानी बढ़ता रहा तो पूरा गांव बाढ़ की भेंट चढ़ जाएगा। जिससे धन हानि के अलावा जनहानि होने का अंदेशा बना रहता है। उधर, एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त गांव में सुरक्षा की दृष्टि से टीम को गांव भेजा गया है। ग्रामीणों को आवश्यक राहत सामग्री वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि र...