बेगुसराय, सितम्बर 16 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। 117वीं दिनकर जयंती के पांचवें दिन मंगलवार को रामकृष्ण इंग्लिश स्कूल सिमरिया के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों ने राष्ट्रकवि दिनकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर जयंती समारोह की शुरूआत की। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक विजय कुमार चौधरी ने की। संचालन विद्यालय के शिक्षक जितेन्द्र झा ने किया। विद्यालय के शिक्षक घनश्याम झा व मैथिली कवि श्याम नंदन निशाकर ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र से किया। स्वागत भाषण विद्यालय की शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी ने की। मुख्य अतिथि डॉ. कुंदन कुमार ने कहा कि देश स्तर पर रविंद्र नाथ टैगोर के बाद दिनकर की प्रतिमा और स्मारक सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सिमरिया की दीवारों पर ही नहीं, दिनकर की कविता गांव के बच्चों के दिल में बसती है। ...