चतरा, नवम्बर 10 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टंडवा व हजारीबाग रोड स्थित पांच दुकानों में 20 हजार नगद समेत सामान की चोरी कर ली है। इस दौरान पुलिस गस्ती दल के देख चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। चोरो ने टंडवा रोड स्थित कुट्टी में मां उग्रतारा ट्रेडर्स, संतोष मिल दुकान, ओमएसआर कंस्ट्रक्शन, खपिया रोड में हिन्द ट्रेडर्स और हजारीबाग रोड स्थित सिंह ट्रेडर्स में चोरी किया। चोरों ने मां उग्रतारा व संतोष मिल दुकान के पीछे से घुसा और ड्रावर तोड़कर 15 हजार नगद, ओम एसआर कंट्रक्शन का शटर व ड्रावर का ताला तोड़कर पांच हजार नगद, हिन्द ट्रेडर्स से स्टेपलाइजर व इंवाईटर की चोरी कर फरार हो गए। जबकि सिंह ट्रेडर्स में शटर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। इस दौरान सिमरिया पुलिस गस्ती दल को देख चोर भाग निकले। दुकानदार कुलदीप राणा, मृत्युंजय सिंह,...