बेगुसराय, अक्टूबर 9 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया में बुधवार को वाराणसी के आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां गंगा की महाआरती विधिवत रूप से शुरू हुई। कुंभ सेवा समिति के बैनर तले सिमरिया गंगा तट पर होने वाली महाआरती के लिए वाराणसी से आचार्य राम मणि शर्मा, पंडित नारेंद्र पाठक, कपिल शुक्ला, ब्रजेन्द्र तिवारी, नागेंद्र उर्मिलिया, मयंक तिवारी, विनोद तिवारी, राज शर्मा व हिमांशु मिश्र ने बुधवार को सिमरिया धाम के रिवर फ्रंट पर गंगा की महाआरती शुरू की। सिमरिया धाम स्थित रिवर फ्रंट पर शाम सात बजे शुरू होने वाली गंगा महाआरती कार्तिक पूर्णिमा तक चलेगी। गंगा महाआरती के मुख्य यजमान के रूप में खेलमंत्री सुरेंद्र मेहता, बरौनी एनटीपीसी के अभियंता कुंदन कुमार, आभा सिंह, अध्यक्ष डॉ.नलिनी रंजन सिंह, उपाध्यक्ष विश्व र...