बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगा तट पर सात अक्टूबर से शुरू होने वाले राजकीय कल्पवास मेला की तैयारी को लेकर रविवार को डीएम तुषार सिंगला व एसपी मनीष ने सिमरिया धाम पहुंच कल्पवास क्षेत्र, परिक्रमा मार्ग, रिवर फ्रंट व सिमरिया धाम बाजार समेत मेला से संबंधित अन्य जगहों का निरीक्षण कर सभी कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने बिजली कंपनी, जल संसाधन, पीएचईडी समेत संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर कल्पवास मेला में आए सभी संत-महात्माओं व कल्पवासियों को मिलने वाली सभी सुविधाएं अविलंब उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा परिक्रमा मार्ग, सिमरिया धाम बाजार व कल्पवास क्षेत्र पहुंचने वाले मार्ग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। वहीं, पूरे कल्पवास मेला क्षेत्र, गंगा तट, सिमरिया धाम बाजार में ...