बेगुसराय, अक्टूबर 18 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। राजकीय कल्पवास मेला सिमरिया गंगानदी तट पर पहुंचे साधु-संतों व श्रद्धालुओं ने शनिवार को संक्रांति के दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण कर विधिवत रूप से कल्पवास शुरू किया। खालसा जनसेवा समिति के मीडिया प्रभारी सह राम निहोरा सेवा शिविर के महंत मिथिलेश दास उर्फ बौआ हनुमान ने बताया कि संक्रांति से संक्रांति तिथि को मानने वाले सभी साधु-संतों व श्रद्धालुओं के द्वारा शनिवार को गंगा स्नान के बाद पूजा-अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण किया गया है। अब अगले 17 नवम्बर तक खालसा शिविर में धूम-धाम के साथ ठाकुर जी का पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन व आरती, प्रवचन व साधु-भंडारा का आयोजन होगा। ध्वजारोहण के दौरान खालसा जनसेवा समिति के अध्यक्ष तन तुलसी विष्णुदेवा चार्य समेत कई अन्य साधु-संत व श्रद्धा...