चतरा, फरवरी 18 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया और लावालौंग प्रखंड में 11 सेविका और सहायिका के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। सेविका, सहायिकाओं के नियुक्तियां को लेकर आमसभा की तिथि निर्धारित की गई है। उक्त आशय की जानकारी सीडीपीओ रीना साहू ने दी है। उन्होंने बताया कि 01 मार्च को 11:00 बजे से एदला भाग 3 आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका, 03 मार्च को लावालौंग प्रखंड के रिमी पंचायत अंतर्गत मजडीहा और मलगु में सहायिका, 05 मार्च को मंधनियां पंचायत के अटवाही और सिकनी में सहायिका, 08 मार्च को लावालौंग बिरहोर टोला और पुरनाडीह में सहायिका, 11 मार्च को सिलदाग पंचायत के ख़रीहवां और बेलाटाड़ में सहायिका, 18 मार्च को कोलकोले कला पंचायत के लेम्बोडीह में सहायिका और सिमरिया प्रखंड के पगार पंचायत अंतर्गत बरवाडीह में सहायिका के रिक्त पद पर चयन किया जाएगा। सीडीपीओ...