चतरा, अक्टूबर 31 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया प्रखंड के अतिसुदूरवर्ती क्षेत्र हान्हे फूसरी पथ बिल्कुल जर्जर और खस्ता हाल हो गया है। यह सड़क सिमरिया और केरेडारी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, जिससे प्रतिदिन हांहे, कबरा ,फुसरी, टुटकी, मनातू, मसुरिया, बकचोमा, लारीदाग, पांडू,केरेडारी आदि क्षेत्र से हजारों लोग एक दूसरे क्षेत्र में आना-जाना करते हैं। इस क्षेत्र के अधिकांस लोग हजारीबाग, केरेडारी, बड़कागांव और सिमरिया इसी रास्ते आते-जाते हैं। सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण यह क्षेत्र पहले उग्रवादियों का शरण स्थल हुआ करता था। यहां दिन में भी जानें में डर बना रहता था। आम लोग तो दूर पुलिस भी पूरे सुरक्षा बल के साथ जाती थी। इसी का लाभ उठाकर कोयला तस्कर इस रास्ते से मनातू आदि कोल एरिया से अवैध कोयले की तस्करी किया करते थे, परंतु सड़क बनने के बाद इस क...