चतरा, मई 24 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। जिले के सिमरिया, टंडवा क्षेत्र में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सिमरिया एसडीओ सन्नी राज की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा मानकों, यातायात प्रबंधन, प्रदूषण नियंत्रण और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था को लेकर व्यापक चर्चा की गई।बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी, सीसीएल, एनटीपीसी, नॉर्थ करणपूरा, चट्टी बारियातू, केरेडारी की परियोजनाओं के महाप्रबंधक, ट्रांसपोर्टर, अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित रहे। सभी को सड़क सुरक्षा मानकों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। पूर्व बैठक के निर्देशों की अनदेखी पर एसडीओ सख्त: एसडीओ सन्नी राज ने बताया कि 5 अप्रैल को आयोजित पिछली बैठक में सड़क की सफा...