चतरा, नवम्बर 5 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के फुटबॉल मैदान में निर्माणाधीन स्टेडियम का जायजा लिया। इस क्रम में निर्माण कर रहे संवेदक को कई दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा सरकारी प्राक्कलन के अनुसार कार्य को समय पर पूरा करें।वही ग्रामीणों पूरे मैदान की घेराबंदी कराने की मांग किया। उन्होंने इस विषय पर सांसद, विधायक एवं उपायुक्त से बात करने का सुझाव दिया है। बताते चलें कि खेल विभाग से लगभग 86 लाख की लागत से गिद्धौर में स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। संवेदक द्वारा काफी धीमी गति से निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिससे एसडीओ ने नाराजगी जताया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाय और कार्य में तेजी लाया जाय। मौके पर अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा, अंचल निरीक...