चतरा, जुलाई 22 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। एसडीओ सन्नी राज ने मंगलवार को चौक स्थित यात्री शेड और सुलभ शौचालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने यात्री शेड भवन में गंदगी और अधूरे बिजली वायरिंग कार्य को देख नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संवेदक को शेड की साफ-सफाई कर स्वच्छ रखने, बिजली, पंखा और लाइट को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही शेड में बना दो कमरों में महिला और पुरुष के लिए अलग नेम प्लेट लगाने और रेक का निर्माण कराने को कहा। इसके बाद एसडीओ ने शेड और शौचालय के बगल में खाली जमीन में फेके कूड़ा करकट और गंदगी के अंबार को अविलंब हटाने को निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि यहां यात्रियों के बैठने के लिए यात्री पड़ाव का निर्माण किया जाएगा। इसके बाद एसडीओ ने सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया। बाथरूम, पेशाब खाना में गंदगी देख कर उन्होंने शौच...