चतरा, जुलाई 8 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। एसडीओ सन्नी राज ने मंगलवार को अनुमंडल मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद थे। एसडीओ ने विद्यालय के विधि व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही विद्यालय संबंधित रजिस्टरों और अन्य दस्तावेजों की बारीकी से अवलोकन कर जानकारी प्राप्त की। जहां एसडीओ ने विद्यालय से संबंधित अद्धतन रिपोर्ट देख प्राचार्य को विद्यालय सुव्यवस्थित करने का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीओ ने प्लस टू उच्च विद्यालय और एसएस हाई स्कूल दोनों विद्यालयों के कक्षाओं, कंप्यूटर रूम, शौचालय, पुस्तकालय, लाइट, पंखे, रंग रोगन आदि का भी निरीक्षण कर दुरुस्त करने को कहा गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय में कुव्यवस्था, परिसर में लगी गंदगी की अंबार देख नाराजगी जताई...