चतरा, अक्टूबर 9 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बगरा मोड़ स्थित कल्याण गुरुकुल के 10 युवाओं को प्रशिक्षण पाने के बाद मुंबई और पुणे में नौकरी के ऑफर मिले हैं। इस उपलब्धि के साथ न केवल इन युवाओं ने अपने परिवार का गर्व बढ़ाया है, बल्कि इलाके के युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गए हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम से सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने वाले इन छात्रों को सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सन्नी राज ने उनके परिवार की उपस्थिति में नौकरी का ऑफर लेटर सौंपा एवं शुभकामनाएं दी। इस उपलब्धि पर परिवारों में भी खुशी का माहौल है। मौके पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...