चतरा, मई 22 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि एसडीओ सन्नी राज ने गुरुवार को चौक स्थित केसर हिंद जमीन पर बनी सुभाष चंद्र बोस पार्क और ओपन जिम उद्घाटन किया। साथ ही पार्क में स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। तत्पश्चात एसडीओ, बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद और जनप्रतिनिधियों ने बारी- बारी से प्रतिमा का माल्यार्पण किया। इस दौरान नेता जी सुभाष चंद्र बोस का नारा लगाया गया। मौके पर एसडीओ ने कहा कि बीच चौक में प्रतिमा रहने के कारण बार- बार कोल वाहनों के द्वारा छतिग्रस्त कर दिया जा रहा है। जिससे नेता का अपमान और अनादर हो रहा है। जिसे देखते हुए निर्णय लिया गया कि इनका प्रतिमा सुगम स्थान पर स्थापित किया जाय। इसके बाद चौक से पांच कदम दूरी पर पार्क बनाकर प्रतिमा स्थापित किया गया। एसडीओ ने सिमरिया वासियों को प्रतिमा की देखभाल करने, साफ- सफाई पर व...