चतरा, सितम्बर 17 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ सन्नी राज ने अनुमंडल स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक की। यह बैठक रेशनलाइजेशन ऑफ बूथ एवं निर्वाचन के संबंध में की गई। बैठक में विभागीय निर्देशानुसार 465 से अधिक मतदाता वाले मतदान केंद्र, 2 किलोमीटर से अधिक दूरी एवं एक ही भवन में अवस्थित चार से अधिक मतदान केंद्र तथा जर्जर भवन के कारण मतदान केंद्र बदलने आदि के कारण मतदान केंद्र का रेशनलाइजेशन से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे समेकित कर विभाग को भेजा जाना है के संबंध में बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों को जानकारी दी गई। बैठक में सिमरिया अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्र...