चतरा, मई 24 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। अनुमंडल पदाधिकारी शनि राज (आईएएस) ने शुक्रवार को सिमरिया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड में जाकर दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की देखभाल की स्थिति और साफ-सफाई का निरीक्षण किया। उन्होंने भर्ती मरीजों से सीधी बातचीत कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। निरीक्षण के बाद एसडीओ ने अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मियों के साथ बैठक की और कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि "सरकारी अस्पताल आमजन का सहारा होता है, इसकी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए। वर्दी में रहें कर्मचारी: सभी स्टाफ को निर्धारित यूनिफॉर्म में आने का निर्देश दिया गया है। नर्सिंग स्टाफ, सफाईकर्मी सहित सभी को तय पोशाक में आना अन...