चतरा, जून 7 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। एसडीओ सन्नी राज ने शनिवार को प्रखंड के एदला पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पंचायत सचिवालय भवन का जायजा लिया। साथ ही पंचायत में संचालित योजनाओं की जानकारी ली। एसडीओ ने मनरेगा योजनाओं से संबंधित दस्तावेज की जांच की। इस दौरान दस्तावेज व्यवस्थित नहीं देख रोजगार सेवक सुभाष नायक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने रोजगार सेवक को मनरेगा का सोशल ऑडिट रिपोर्ट मांगा। रोजगार सेवक द्वारा दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाया गया। कई दस्तावेजों में त्रुटि पाया गया। साथ ही पंचायत में संचालित मिट्टी मोरम रोड का ऑनगोइंग होने के पश्चात किसी प्रकार का कार्य धरातल पर नहीं रहने पर उन्होंने रोजगार सेवक को सख्त निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो रोजगार सेवक को तुरंत हटाया जाएगा। उन्...