चतरा, जुलाई 10 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि अनुमंडल कार्यालय के कक्ष में बुधवार को मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण 2026 से संबंधित विधानसभा स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमण्डल पदाधिकारी सन्नी राज ने की। बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने कहा कि यह बैठक राजनीतिक दलों को बुथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने एवं आगामी मतदाता सूची की गहन पुनरीक्षण 2026 को लेकर किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बैठक भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं विभागीय निदेशानुसार किया गया। बैठक में मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन की प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने तथा इसकी विश्वासनीयता में सुधार लाने के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कहा गया है। बैठक में विधानसभा स्तरीय विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिन...