चतरा, दिसम्बर 15 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। चौक स्थित रेफरल अस्पताल सिमरिया परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए एसडीओ सन्नी राज और सीओ गौरव कुमार ने रविवार को मापी कर अतिक्रमण मुक्त कराया। प्रशासन के बारे बार निर्देश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाने पर जेसीबी लगा कर अतिक्रमण हटाया गया । इसमें हॉस्पिटल कैंपस में अतिक्रमण कर बनाया घर को धाराशाही कर दिया गया है। वहीं प्रखंड के रोल गांव में निजी जमीन पर सुरेश सिंह,जयप्रकाश सिंह,नरेश सिंह द्वारा बनाया गया तलाब को सुरक्षित नहीं करने पर सर्वे जमीन पर बना सड़क धाराशाही हो रहा है। जिससे आवागमन बाधित होने के कारण ग्रामीणों के शिकायत के आलोक में एसडीओ और सीओ ने उक्त तलाब पर पहुंच कर तीनों को नोटिस देकर अविलंब तलाब और सड़क को सुरक्षित करने का निर्देश दिया है। साथ हीं बानासाड़ी गांव में आम गैर मजूरुआ भूमि ...