चतरा, नवम्बर 8 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। सिमरिया अनुमंडल बनने के 11 वर्ष बाद भी नगर पालिका क्षेत्र नहीं बना है। एसडीओ सनी राज के प्रयास से जिले में स्वच्छता में सिमरिया अपनी अलग पहचान बनाये हुए है। चौंक के आसपास क्षेत्र के सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के साथ चौक के सौंदर्यीकरण कर चार चांद लगा दिया गया है। 3 मार्च 2014 ई को तत्कालीन हेमंत सोरेन सरकार में ही सिमरिया अनुमंडल की स्थापना हुईथी। हुआ था। 11 वर्षों में नगरपालिका बनना तो दूर एसडीओ और एसडीपीओ के अलावे अन्य विभाग का कार्य अभी भी जिला से ही संचालित हो रहे हैं। तत्कालीन एसडीओ आइएस सन्नी राज ने सिमरिया को संजाने संवारने में काफी ऊर्जा लगाए हैं। इनके युवा ब्रिगेड बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय भी काफी सक्रिय है। सिमरिया चौक को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद इसे संजाने संवारने में...