चतरा, जून 6 -- चतरा प्रतिनिधि डीसी कीर्तिश्री जी ने जिले के उप विकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज के साथ सिमरिया प्रखंड क्षेत्र पहुंच प्रखंड सह अंचल कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, रेफरल अस्पताल सिमरिया, सुभाष चंद्र बोस पार्क , अनुमंडल स्तरीय पुस्तकाल सिमरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने रेफरल अस्पताल सिमरिया के निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, पेयजल, चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता समेत का जायजा लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों एवं उनके परिजनों से संवाद कर मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं अस्पताल इंचार्ज को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े यह सुनिश्चित क...