बेगुसराय, मई 28 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। सिमरिया गंगानदी में गंगा स्नान के दौरान बुधवार को डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक बीहट नगर परिषद के वार्ड 27 सदानंदपुर टोला निवासी राम सिंह के 32 वर्षीय पुत्र गोपाल कुमार है। घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक युवक पड़ोस के ही बच्चों के मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए सिमरिया गंगातट पर गया था। बताया गया कि गंगा स्नान के दौरान पैर गढ्ढे में चले जाने से वह पानी में डूब गया। घटना के बाद चकिया थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। इधर, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले दो माह के भीतर सिमरिया गंगानदी में गंगा स्नान के दौरान लगभग एक दर्जन लोगों की मौत डूबने से हो चुकी है, बावज...