औरंगाबाद, मई 29 -- राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 के औरंगाबाद-अंबा मार्ग पर घेउरा बिगहा मोड़ से सिमरा मोड़ तक सड़क की बदहाल स्थिति से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं जिससे वाहनों और पैदल यात्रियों का आवागमन मुश्किल हो गया है। यह सड़क घेउरा बिगहा मोड़ से शुरू होकर सिमरा मोड़, लभरी और सोनबरसा होते हुए चिल्हकी मोड़ पर अंबा-नवीनगर मुख्य मार्ग से मिलती है। यह मार्ग अंबा बाजार में जाम होने पर बाईपास के रूप में भी काम करता है, जिससे वाहन औरंगाबाद और नवीनगर की ओर जा सकते हैं। चिल्हकी मोड़ से सिमरा मोड़ तक सड़क का जीर्णोद्धार हुआ, लेकिन सिमरा मोड़ से एनएच 139 तक का हिस्सा उपेक्षित रह गया। स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि पूरी सड़क का नवीनीकरण होगा लेकिन काम सिमरा मोड़ के पास ही रुक गया, जिससे लोगों में निराशा है। सड़...