मधुबनी, मई 6 -- झंझारपुर, निज प्रतिनिधि। अज्ञात वाहन की ठोकर से दरभंगा जिले के बहेरी थाना अंतर्गत हनुमाननगर गांव के एक युवक की मौत हो गई। घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के समीप एनएच 27 पर हुई है। मृतक की पहचान हनुमान नगर गांव निवासी शत्रुघ्न यादव का 33 वर्षीय पुत्र धनिक लाल यादव के रूप में हुई है। बताया गया है कि उसका ससुराल लौकही थाना के लौकही गांव में है। वह किसी काम से ससुराल गया था और रात बाइक से वापस अपने घर जा रहा था। सिमरा समीप दुर्घटना हुई। ठोकर मारने वाले वाहन की पहचान नहीं हो सकी। घटना के बारे में गश्ती पुलिस को सूचना मिली। एसआई बिहारी आलम ने बताया कि रात लगभग नौ बजे की घटना है। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी। शव की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा गया और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। मृतक की बाइक सुरक्षित रख...