औरंगाबाद, अप्रैल 16 -- अंबा, संवाद सूत्र। सिमरा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ राहुल कुमार नामक युवक को गिरफ्तार किया है। वह इसी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी विजय यादव का पुत्र है। उसकी गिरफ्तारी रिसियप से सिमरा जाने वाले रास्ते से हुई है। थानाध्यक्ष आकाश कुमार ने बताया कि सोमवार की देर शाम पुलिस गश्त लग रही थी। इसी दौरान वह बाइक से चला आ रहा था। पुलिस ने रोककर उससे पूछताछ की और बाइक का कागज मांगा। उसके पास कोई दस्तावेज नहीं था। पूछताछ में पता चला कि झारखंड से यह बाइक चोरी की गई है। बाइक डाल्टनगंज के हमीदनगर निवासी रंजीत कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। पिछले 6 महीने से राहुल इस बाइक का उपयोग कर रहा था। उसके विरुद्ध ढिबरा थाना में भी शराब से जुड़ा केस दर्ज है। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया ...