मधुबनी, नवम्बर 24 -- झंझारपुर। झंझारपुर थाना क्षेत्र के सिमरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक भयानक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 49 वर्षीय एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क पर बने गहरे गड्ढे में बाइक के चले जाने से यह हादसा बताया जाता है। मृतक की पहचान अररिया संग्राम थाना के खड़ौआ निवासी विजय कुमार ठाकुर के रूप में हुई है, जो खड़ौआ मध्य विद्यालय में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। वे प्रो. देव चंद्र ठाकुर के पुत्र थे। झंझारपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष बिहारी आलम ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षक विजय कुमार ठाकुर अपनी बाइक से झंझारपुर की ओर आ रहे थे। सिमरा के पास एनएच 27 में अचानक उनकी बाइक सड़क के एक बड़े गड्ढे में चली गई। तेज गति के कारण वे उछलकर सड़क पर गिर पड़े और दुर्भाग्यवश, पीछे से आ रहे एक ट्रक की चपेट म...