रामगढ़, सितम्बर 2 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सोमवार को मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पचमो पंचायत अंतर्गत झुमरा पहाड़ के सिमरा बेड़ा ऊपर टोला में 25 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। नया ट्रांसफॉर्मर लगने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त है। जिसका उद्घाटन राजकुमार साव, किशोर महतो, उमेश कुमार महतो, मनोज पहाड़िया ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। मौके पर राजकुमार साव ने कहा कि पचमो पंचायत अंतर्गत झुमरा पहाड़ के सिमरा बेड़ा ऊपर टोला में चार दिन पूर्व वहां लगा ट्रांसफॉर्मर जल गया था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गोमिया विधायक सह मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्य निषेध विभाग झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद को व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन देकर ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने क...