सुपौल, नवम्बर 16 -- राघोपुर, एक प्रतिनिधि राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड 8 में एक निजी होटल के बगल में हो रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा के छठे दिन शनिवार को भगवान श्रीराम और माता जानकी का दिव्य विवाह उत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। कथावाचक परम पूज्य संत मुरलीधरजी महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस विशेष प्रसंग को देखने और सुनने के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने कथा प्रवचन में भाग लिया। कथा प्रवचन के छठे दिन की शुरुआत धनुष भंग के बाद हुए राम-परशुराम संवाद से हुई। कथा वाचक संत श्री मुरलीधर जी ने बताया कि कैसे भगवान श्रीराम ने अपनी विनम्रता से परशुराम के क्रोध को शांत किया। उन्होंने कहा कि विनम्रता सबसे बड़ा अस्त्र है। शाम के सत्र में कथा पंडाल को विवाह मंडप की तरह सजाया गया था। फूलों, रंगीन वस्त्रों और रोशनी से सजे मंच पर जैसे ही राम-...