सुपौल, मार्च 7 -- राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही वार्ड 6 में गुरुवार की रात करीब साढ़े 7 बजे संदेहास्पद स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतका की पहचान सिमराही वार्ड 6 निवासी हेमंत कुमार की पत्नी मीरा कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। प्रथम दृष्ट्या मृतका के गले में फंदे के निशान है। बताया जाता है कि सिमराही वार्ड 6 निवासी मनोज चौधरी के पुत्र हेमंत कुमार (22 वर्ष) फूटकर दुकानदार है।बीते नवंबर माह में हेमंत की शादी मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के मोहली निवासी मीरा कुमारी (19 वर्ष) के साथ दोनों परिवारों की रजामंदी से धूमधाम से हुई। इस बीच गुरुवार की शाम अचानक मीरा अपने ससुराल में जमीन पर गिरी मिली। इसके बाद पर...