सुपौल, जून 23 -- गांव के पड़ोसियों ने जबरन दीवार देकर जमीन पर शुरू कर दिया पक्का नर्मिाण पुलिस पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से फिलहाल नर्मिाण कार्य रोक दिया गया राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड चार निवासी कैलाश कुमार दास ने बीएनएसएस के तहत एक जमीन का फैसला उसके पक्ष में होने के बावजूद आरोपियों द्वारा जबरन शुक्रवार देर रात छत ढलाई करने का आरोप लगाया है। इस बाबत उन्होंने थाना, अंचल, एसडीएम, डीएम सहित अन्य जगहों पर आवेदन भी दिया है। इस दौरान पीड़ित ने न्याय नहीं मिलने पर उक्त जमीन पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। पीड़ित कैलाश कुमार दास ने बताया कि सिमराही में खाता 40, खेसरा 1002 रकवा 13 धुर 10 धुर की जमीन पर सिमराही निवासी पन्ना दास सहित अन्य लोगों के साथ विवाद चल रहा था। इसको लेकर बीते दिनों हुई सुनवाई में उसके पक्ष में धा...