सुपौल, अगस्त 27 -- राघोपुर, एक संवाददाता। सिमराही बाजार के मारवाड़ी धर्मशाला में गणेश महोत्सव के आयोजन को लेकर मंगलवार को तैयारियां तेज हो गई। इस दौरान पूजा-पंडाल को भव्य बनाने के साथ आयोजन को धूमधाम से मनाने के लिए कार्य चलता दिखा। श्री गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष विवेक जयसवाल सानू ने बताया कि गणपति बप्पा मोरया हमारे दिलों में बसते हैं। हम हर साल गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित कर आयोजन करते हैं। इस साल भव्य तरीके से गणेश महोत्सव का आयोजन होगा। कहा कि 27 अगस्त से गणेश महोत्सव के आयोजन शुरू होंगे। यह एक सितंबर तक चलेगा। कहा कि 27 अगस्त को पूजा पंडाल में गणपति बप्पा की प्रतिमा विराजमान होंगे। इसके बाद विधि-विधान से प्राण प्रतष्ठिा पूजा की जाएगी। इस बीच भजन-कीर्तन के साथ संध्या आरती की जाएगी। 30 अगस्त की शाम को गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। ...