सुपौल, जुलाई 4 -- राघोपुर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र में शॉर्टकट तरीकों से पैसा कमाने की चाहत में हर रोज सैकड़ों लोग अपनी मेहनत की कमाई अवैध लॉटरी की खरीदारी कर गंवा रहे हैं। जिस कारण यहां अवैध लॉटरी कारोबारियों की दिनोंदिन चांदी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों की हालत दयनीय होती जा रही है। बुधवार को इसको लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने पुलिस प्रशासन की अनदेखी पर अपना कड़ा आक्रोश जाहिर किया। स्थानीय निवासी बिन्दु कुमार, लक्ष्मण कुमार, राकेश कुमार, सुनील कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, शुभम कुमार, सुरेन्द्र कुमार, कैलाश कुमार, चंदन कुमार, मंगल कुमार, प्रणव कुमार, मंटू कुमार आदि लोगों ने बताया कि सिमराही बाजार में दिनोंदिन अवैध लॉटरी कारोबारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस गोरखधंधे में सैकड़ों ल...