सुपौल, जून 13 -- राघोपुर। नगर पंचायत सिमराही वार्ड 3 सड़क जर्जर हो गई है। यह सड़क एनएच 106 अब (एनएच 131) को बायपास सड़क होते हुए रेफरल अस्पताल राघोपुर से जोड़ती है। इसके अलावा यह सड़क रामनगर होते हुए एनएच 57 अब (एनएच 27) को जोड़ने वाली मुख्य बायपास सड़क है। जिस कारण दिनभर इस सड़क पर हजारों लोगों की आवाजाही लगी रहती है। इसके बावजूद प्रशासन की उदासीनता के कारण सड़क में जगह-जगह कई खतरनाक गड्ढे बन गए हैं। तकरीबन हर दिन दो पहिया वाहन चालक सड़क पर गिरकर घायल होते हैं। वहीं वाहन चालकों के साथ सड़क दुर्घटनाएं होने की प्रबल संभावनाएं बनी रहती है। इसको लेकर बीते दिनों स्थानीय लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। स्थानीय निवासी मो. तसलीम, मो. नमाज, मो. अनीज, मो. इत्तफाक, मो. असलम, राहुल कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, महेश कुमार, राजेश कुमार,...