अररिया, नवम्बर 24 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत औराही पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 03 में सोमवार को बड़ा हादसा होते होते टला। जर्जर एलटी बिजली तार अचानक टूटकर गिर गया, जिससे स्थानीय निवासी प्रकाश यादव की भैंस करंट की चपेट में आकर घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तार गिरने के बाद वहां अफरा तफरी मच गयी। भागदौड़ में कई लोग चोटिल भी हो गए। खासकर दीनदयाल मंडल, संजय यादव सहित कुछ महिला भी तार गिरने के बाद मचा अफरा तफरी में चोटिल हो गये। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने सिमराहा-गीतवास मार्ग को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने तथा मुआवजे की मांग की। मौके पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल मौके पर पहुंचे। तत्काल बिजली व...